सीएम जयराम समेत पूरी सरकार ने धर्मशाला में डाला डेरा
7 और 8 नवंबर को होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर मीट की तैयारियों के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर समेत पूरी सरकार और अफसरों ने धर्मशाला में डेरा डाल दिया है। सोमवार को तैयारियों का जायजा लेने के लिए सीएम अफसरों पर तल्ख दिखे। उन्होंने कहा कि अभी तक शहर की सजावट का काम पूरा हो जाना चाहिए था। सीएम ने अब मंगलवार शाम तक तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए हैं।
वहीं, दूसरी तरफ इस मीट में आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के हेलीकॉप्टर साई मैदान में उतारे जाएंगे। यहां से आयोजन स्थल पुलिस ग्राउंड तक मोदी और शाह के बड़े-बड़े कटआउट लगाए जाएंगे। स्थानीय लोगों को भी पीएम और गृहमंत्री के स्वागत के लिए बुलाया जाएगा।
POSTED BY
RANJANA