योगी के मंत्री ने ऑड-ईवन लागु करने पर दिया बयान
प्रदुषण का स्तर दिल्ली के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के कुछ राज्यों में भी बढ़ने लगा है. तो वहीँ खतरनाक होते प्रदूषण के स्तर पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली में सोमवार से ऑड-ईवन नियम लागू कर दिया गया है वहीँ इस बीच उत्तर प्रदेश के पर्यावरण मंत्री दारा सिंह चौहान ने भी राज्य के कुछ शहरों में ये नियम लागू करने की बात कहते हुए कहा कि “जिन जिलों में वायु प्रदूषण खराब हो रहा है वहां भी ऑड-ईवन नियम लागू करना चाहिए. हम इसके बारे में सोच सकते हैं.” साथ ही आगे कहा की “यदि राज्य सरकार और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा उठाए गए उपाय बढ़ते वायु प्रदूषण की समस्या से निपटने में विफल रहते हैं तो हम एक व्यापक योजना बनाएंगे.”
POSTED BY : KRITIKA