प्रकाश पर्व के लिए करतारपुर में शुरू हुई जोरदार तैयारियां
पाकिस्तान में स्थित करतारपुर साहिब गुरुद्वारे में सिखों के गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व की तैयारियां जोरों पर हैं. तो वही 9 नवंबर को करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन होना है, इससे पहले अब भारत की ओर से सिख श्रद्धालुओं का पाकिस्तान पहुंचना शुरू हो गया है. वहीँ रविवार को 1100 से अधिक भारतीय श्रद्धालु पाकिस्तान के गुरुद्वारा पंजा साहिब पहुंचे, यहां पर श्रद्धालु नगर कीर्तन में भी हिस्सा लेंगे.
बता दे पाकिस्तान के पंजाब में स्थित इस गुरुद्वारे को प्रकाश पर्व के लिए सजाया गया है तो वहीँ यहां के डिप्टी सेक्रेटरी का कहना है कि 31 अक्टूबर को 1100 सिख श्रद्धालु ने वाघा बॉर्डर के जरिए पाकिस्तान आए और श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारा जन्मस्थान, ननकाना साहिब, गुरुद्वारा सच्चा सौदा का दौरा किया. सभी श्रद्धालुओं का दौरा करतारपुर साहिब पर खत्म होगा. बता दें कि नगर कीर्तन में हिस्सा लेने के लिए करीब 1300 वीज़ा जारी किए गए हैं.
POSTED BY : KRITIKA