अमित शाह से मिलने के बाद फडणवीस ने दिया बयान
महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर बीते 10 दिनों से जारी शोरगुल का माहौल धीरे-धीरे दिल्ली पहुंच गया है, निवर्तमान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दिल्ली पहुंचकर गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। यद्यपि मीटिंग के बाद बाहर निकले फडणवीस ने सरकार गठन पर चर्चा से इनकार करते हुए कहा कि गृह मंत्री अमित शाह से सिर्फ किसानों को लेकर बातचीत हुई।
सूत्रों के अनुसार, फडणवीस ने कहा सूबे में जल्द नई सरकार की जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘कौन क्या बोलता है, मैं यह नहीं कह सकता।’ उन्होंने कहा, ‘नई सरकार के गठन को लेकर कौन क्या कहता है, इस पर मैं कुछ नहीं कह सकता। मैं यही कहूंगा कि महाराष्ट्र में जल्दी ही नई सरकार बनेगी, मुझे पूरा भरोसा है।’
POSTED BY
RANJANA