राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सिक्किम विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में हुए शामिल
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मेघालय के दौरे पर हैं। इसी दौरान वह सिक्किम विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह 2019 में शामिल हुए। राष्ट्रपति की यह पहली मेघालय यात्रा है। इस कार्यक्रम में वह मुख्य गेस्ट के तौर पर आमंत्रित किए गए थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सिक्किम के अंदर अन्य पहाड़ी राज्यों के लिए विकास का एक मॉडल बनने की प्रबल संभावना है। उन्होंने सिक्किम राज्य की तारिफ करते हुए कहा कि राज्य ने बाकी हिस्सों में जैविक खेती और स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त होने का उदाहरण पेश किया है।
POSTED BY
RANJANA