दिल्ली हाई कोर्ट ने पी चिदंबरम की जमानत अर्जी को किया खारिज
आईएनएक्स मीडिया केस में पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम को झटका लगा है. तो वहीँ पी चिदंबरम की स्वास्थ्य कारणों से मांगी गई जमानत अर्जी को हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया है साथ ही चिदंबरम ने प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत को चुनौती देते हुए अंतरिम जमानत के लिए दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी.
बता दे पी चिदंबरम ने स्वास्थ्य के आधार पर जमानत मांगी थी, जिस पर गुरुवार को हाई कोर्ट ने मेडिकल बोर्ड का गठन किया था. वहीँ आज मेडिकल बोर्ड ने हाई कोर्ट के सामने अपनी रिपोर्ट पेश की और रिपोर्ट के मुताबिक, चिदंबरम को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत नहीं है. इस पर कोर्ट ने कहा कि “जेल में ही डॉक्टर चिदंबरम का रेगुलर चेकअप करें और साथ ही मिनरल वाटर पीने को दिया जाए, मच्छरों से बचाने के लिए उन्हें लोशन दिया जाए.”
POSTED BY : KRITIKA