फ्रांस में भी मनाया गया सरदार पटेल की 144 वीं जयंती पर “एकता दिवस”
देश के पहले गृहमंत्री और उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144 वीं जयंती पर भारत में ही नहीं विदेश में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था जिसमें फ्रांस भी शामिल है। तो वहीँ 31अक्टूबर 2019 को पूरे देश में इस मौके पर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था और इस खास मौके पर फ्रांस में भी इस दिन को एकता दिवस के नाम से मनाया था।
बता दे फ्रांस में मौजूद भारत के दूतावास की ओर सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए कहा कि “सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144 जयंती के अवसर पर फ्रांस में 31 अक्टूबर को एकता दिवस मनाया गया। वहीँ इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के योगा पर दी गई स्पीच का प्रसारण किया गया। इस भारतीय दूतावास के श्री अरुलानंद ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया था।”
POSTED BY : KRITIKA