रघुराम राजन ने सीतारमण को पलटवार जवाब देते हुए दिया बयान
रघुराम राजन ने कहा कि “आरबीआई गवर्नर के तौर पर मैंने केवल 8 महीने कांग्रेस के शासनकाल में सेवाएं दी। तो वहीँ मेरे 26 महीने के दो तिहाई कार्यकाल में केंद्र में भाजपा सरकार थी।” वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पिछले दिनों प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की नेतृत्व वाली सरकार में आरबीआई गवर्नर के तौर पर रघुराम राजन के कार्यकाल को बैंकिग क्षेत्र का सबसे बुरा समय बताया था।
साथ ही आरबीआई के पूर्व गवर्नर ने कहा कि “इस मुद्दे पर राजनीतिक चर्चा नहीं करना चाहते मगर वास्तविकता ये है कि मैंने अपने कार्यकाल में खराब ऋण और एनपीए कम करना शुरू किया, जो अभी तक जारी है। इसे जल्द पूरा किया जाना चाहिए।” आगे रघुराम ने कहा कि “बुरे दौर से गुजर रहे गैर बैकिंग वित्तीय क्षेत्र में भी सुधार और रिकैपिटलाइजेशन लागू करने की जरूरत है अगर मजबूत विकास चाहिए तो वित्तीय प्रणाली को दुरुस्त करना होगा।”
POSTED BY : KRITIKA