जिला केंद्र और नगर निकायों में रन फॉर यूनिटी का किया गया आयोजन: राजस्थान
भाजपा के द्वारा भी राजस्थान के प्रत्येक जिला केंद्र और नगर निकायों में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया के नेतृत्व में जयपुर में स्टैच्यू सर्किल से शहीद स्मारक तक रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। इसके साथ अजमेर, जोधपुर , भीलवाड़ा, कोटा समेत प्रदेशभर में देश की अखंडता और एकता का संदेश देने हेतु बहुत से लोगों ने इस दौड़ में भाग लिया। वहीं सरकारी संस्थानों में भी में कर्मचारियों द्वारा रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम रखा गया और राष्ट्रीय एकता और स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई।
इसी दौरान कलेक्टर जगरूप सिंह ने भी रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में हिस्सा लिया। वहीं सचिवालय में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां मुख्य सचिव डीबी गुप्ता, आईएएस सिद्धार्थ महाजन, नीरज के पवन, रोली सिंह मौजूद रहे। सभी कर्मचारियों ने राष्ट्रीय एकता की शपथ ली।
POSTED BY
RANJANA