दिल्ली में होगा पहला टी-20 मैच, सौरव गांगुली ने कर दिया साफ
भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला रविवार 3 नवंबर को अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है. इस टी-20 मैच से पहले दिल्ली में वायु प्रदूषण अपने खतरनाक स्थर से भी ऊपर है, जो बहुत ही नुकसानदायक है.
आपको बता दे बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने मंगलवार को यह साफ कर दिया है.कि वायु प्रदूषण के बावजूद भी मैच दिल्ली में ही अपने तय समय पर होगा. इसी दौरान उन्होंने कहा, ‘हम उसी योजना के साथ आगे बढ़ेंगे, जो पहले से तय है.’ इससे पहले दिल्ली के प्रदूषण पर बीजेपी सांसद और पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर ने भी अपनी राय दी थी. गौतम गंभीर ने कहा था कि दिल्ली वालों के लिए क्रिकेट मैच होस्ट करने से ज्यादा बड़ा मुद्दा प्रदूषण है.
POSTED BY
RANJANA