दिल्ली समेत पूरा एनसीआर बना गैस चैंबर
दिल्ली समेत पूरा एनसीआर गैस चैंबर की तरह बन गया है। पूरे एनसीआर पर स्मॉग की घनी चादर छाई रही। उत्तर प्रदेश के मेरठ से लेकर हरियाणा के भिवाड़ी तक हवा की गुणवत्ता ‘गंभीर’ स्तर पर बनी हुई हैं।
बता दे सबसे प्रदूषित शहर गाजियाबाद का वायु गुणवत्ता सूचकांक 478 दर्ज किया गया है, उत्तर पश्चिम से दिल्ली पहुंच रही हवाओं से इस सीजन में पहली बार दिल्ली के प्रदूषण में पराली के धुएं का हिस्सा सबसे ज्यादा करीब 35 फीसदी पहुंच गया। वहीं, पिछली रात सतह पर चलने वाली हवा की चाल करीबन शून्य थी। दोनों के मिले-जुले असर से दिल्ली समेत तकरीबन 55,083 वर्ग किमी में फैले पूरे एनसीआर में स्मॉग की घनी चादर छाई रही। जिन शहरों की हवा की गुणवत्ता गंभीर स्तर तक नहीं पहुंची थी, वहां का प्रदूषण भी 400 के करीब रहा।
POSTED BY
RANJANA