चीन का पहला 4 सीटर इलेक्ट्रिक विमान का ट्रायल सफलपूर्वक हुआ पूरा
चीन ने अपने पहले 4 सीटर इलेक्ट्रिक विमान का सफल ट्रायल पूरा कर लिया है और वहीँ मंगलवार को विमान ने पहली उड़ान भरी थी। बता दे यह विमान 1200 किलोग्राम वजनी और 8.4 मीटर लंबा है। इसके विंग्स 13.5 मीटर के हैं। वहीँ एक बार फुल चार्ज होने पर यह विमान 300 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है। एक फ्लाइट में यह 90 मिनट की उड़ान भर सकता है।
बता दे सूत्रों के मुताबिक, लाइटवेट कार्बन से निर्मित विमान ने चीन के उत्तरी शहर शेन्यांग में उड़ान भरी जिसके बॉडी पार्ट्स में कार्बन फाइबर कंपोजिट का इस्तेमाल किया गया है जिसके कारण पारंपरिक विमानों की तुलना में इसका वजन काफी कम है।
तो वहीँ इलेक्ट्रिक विमानों का व्यावसायिक इस्तेमाल व्यवहारिक हो सकता है क्योंकि ये विमान ध्वनि और वायु प्रदूषण नहीं करते हैं। साथ ही उबर ने 2023 से मेलबर्न में इलेक्ट्रिक फ्लाइंग-टैक्सी सेवा शुरू करने की योजना बनाई है जो की यह सेवा डलास और लॉस एंजिल्स में पहले से ही दी जा रही है।
POSTED BY : KRITIKA