भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने दिया बयान
राजस्थान में नवंबर माह में होने वाले निकाय चुनावों में भाजपा और आरएलपी के बीच गठबंधन नहीं होगा वहीँ मंगलवार को भाजपा के प्रदेश कार्यालय में आयोजित हुई उच्चस्तरीय रणनीति बैठक के बाद प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने अपने बयान कहा है। साथ ही, पूनियां ने आरएलपी के संयोजक सांसद हनुमान बेनीवाल को मर्यादित भाषा का इस्तेमाल करने की नसीहत भी दी साथ ही खींवसर उप चुनाव पर पूनियां ने कहा कि भाजपा के बिना आरएलपी अकेले चुनाव लड़कर जीत नहीं पाती।
बता दे सतीश पूनियां ने आरएलपी से गठबंधन को लेकर कहा कि शहरी निकायों में भाजपा का अपना मजबूत आधार है। ऐसे में मुझे लगता नहीं है कि आरएलपी से गठबंधन की जरूरत पड़ेगी।
साथ ही आगे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने कहा कि बैठक में तय हुआ कि निकाय चुनावों में अनुभवी उम्मीदवारों के साथ नए चेहरों को भी प्राथमिकता दी जाएगी। ऐसे उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा जो कि उसी वार्ड का मूल और स्थानीय निवासी हो। विधायकों व जिलाध्यक्षों को आपसी सहमति से प्रत्याशी चयन के लिए नाम देने होंगे।
POSTED BY : KRITIKA