एचबीआर की सालाना सूची में पहले नंबर पर एनवीडिया के सीईओ जेनसेन हुआंग

हार्वर्ड बिजनेस रिव्यू ने दुनिया में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले सीईओ की 2019 की सूची जारी की तो वहीँ इस सूची के टॉप-10 में भारतीय मूल के तीन सीईओ शामिल हैं। जिसमे छठवें स्थान के साथ अडोबी के शांतनु नारायण भारतीय मूल के सीईओ में सबसे ऊपर हैं वहीँ मास्टर कार्ड के सीईओ अजय बंगा को सातवां और माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला नौवें स्थान पर हैं। अमेरिका की प्रौद्योगिकी कंपनी एनवीडिया के सीईओ जेनसेन हुआंग सूची में पहले स्थान पर हैं। इस सूची में कुल 100 सीईओ को शामिल किया गया है।

बता दे डीबीएस के सीईओ पीयूष गुप्ता इसमें जगह बनाने वाले चौथे भारतवंशी हैं और उन्हें 89वां स्थान मिला है। एपल के सीईओ टिम कुक सूची में 62वें स्थान पर हैं। एचबीआर की इस सूची में नाइकी के सीईओ माइक पार्कर 20वें, जेपी मोर्गन चेज के प्रमुख जैमी डिमोन 23वें, लॉकहीड मार्टिन की सीईओ मैरिलिन ह्यूसन 37वें, डिज्नी के सीईओ रॉबर्ट इगर 55वें तथा सॉफ्टबैंक प्रमुख मासायोशी सन 96वें स्थान पर हैं। साथ ही एचबीआर ने बयान जारी कर कहा कि “उसने इस लिस्ट को बनाने की शुरुआत साल 2018 के आखिरी में शुरू की और तब एसएंडपी ग्लोबल 1200 में मौजूद कंपनियों को शामिल किया गया था।”

POSTED BY : KRITIKA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *