पीएम मोदी ने जॉर्डन में किंग अबदुल्ला द्वितीय से की मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर सऊदी अरब पहुंच गए हैं। तो वहीँ रियाद में जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय से मुलाकात की और इसकी जानकारी भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर लिखा कि दोनों नेताओं ने विशेष रूप से व्यापार और निवेश और मानव संसाधन विकास और सभी क्षेत्रों में हमारे संबंधों को मजबूत करने के लिए मिलकर काम करने पर विचार विमर्श किया है।
तो वहीँ साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब के पर्यावरण, जल और कृषि मंत्री, अब्दुलरहमान बिन अब्दुलमोहसेन अल-फडली से रियाद में मुलाकात की। साथ ही बता दे पीएम मोदी फ्यूचर इनवेस्टमेंट इनीशियेटिव फोरम के तीसरे सत्र में भी भाग लेंगे।
POSTED BY : KRITIKA