अंबानी ने बनाया अमेजन-फ्लिपकार्ट को टक्कर देने के लिए नया प्लान
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनियों को टक्कर देने की तैयारी में हैं। तो वहीँ रिपोर्ट्स के मुताबिक वह 2,400 करोड़ डॉलर की डिजिटल होल्डिंग कंपनी शुरू करने जा रहे हैं। यह देश में इंटरनेट शॉपिंग के क्षेत्र में उनकी बादशाहत का रास्ता बनाएगी।
बता दे रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के बोर्ड ने पूर्ण स्वामित्व वाली इस सहायक कंपनी में 1,500 करोड़ डॉलर यानि लगभग 1.08 लाख करोड़ रुपए के निवेश को मंजूरी दी है। यह सब्सिडियरी रिलायंस समूह की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो इन्फोकॉम में निवेश करेगी। वहीँ 25 अक्टूबर को रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर ने दिन के कारोबार में 1,445.75 रु. का स्तर छू लिया था और यह अब तक का ऑल टाइम हाई है। योजना के मुताबिक इस सब्सिडियरी से जियो में पूंजी का हस्तांतरण कई चरण में होगा। इससे मार्च 2020 तक जियो पूरी तरह कर्ज मुक्त हो जाएगी। वहीँ यह रिलायंस इंडस्ट्रीज की ओर से जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई है। जियो पर फिलहाल करीब 84,000 करोड़ रुपए का कर्ज है।
POSTED BY : KRITIKA