सीएम मनोहर ने रेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दिया बयान
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश सरकार को बीजेपी के 40, जेजेपी 10 और 7 निर्दलीय विधायकों का समर्थन हुआ है। तो वहीँ दोनों पार्टियां मिलकर प्रदेश को पांच साल अच्छा शासन देंगी और दोनों पार्टियां प्रदेश का हित चाहती हैं।
बता दे मंत्री मंडल का दो नवंबर को सैशन खत्म हो रहा है। सीएम मनोहर लाल पीडब्ल्यूडी में करनाल विधासभा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते ही उन्होंने कहा कि बीजेपी 75 पार का टारगेट लेकर चली थी, लेकिन कुछ ऐसे कारण बने, जिससे सीटें कम हो गईं है। अप्रत्यक्ष बहुमत के नाते सरकार के पास 57 विधायकों का समर्थन प्राप्त है। वहीँ एक सवाल के जबाव में सीएम ने कहा कि “खर्ची-पर्ची नहीं चलेगी। परीक्षा वाले सिस्टम को पहले से ज्यादा मजबूत किया जाएगा। साथ ही सीएम ने कहा कि 70 साल के इतिहास में पहली बार दीपावली पर किस सरकार ने शपथ ग्रहण समारोह किया है। इस दिन भगवान श्रीराम लंका पर विजय प्राप्त करने के बाद अयोध्या पहुंचे थे और रामराज्य की शुरुआत हुई थी।”
POSTED BY : KRITIKA