नोएडा, गुरुग्राम और गाजियाबाद की हवा दिल्ली से ज्यादा बिगड़ी
दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में दिवाली के दिन जलाए गए पटाखों की वजह से प्रदूषण का स्तर बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गया है. जिसकी वजह से धुंध का लेयर साफ-साफ दिखा. तो वहीँ लोगों ने सांस लेने में तकलीफ के साथ, आंखों में जलन महसूस की है.
बता दे दिवाली के अगले दिन की स्थिति पिछले तीन साल की अपेक्षा काफी ठीक रही. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, सोमवार सुबह साढ़े दस बजे हवा का गुणवत्ता सूचकांक 345 था. वहीँ रविवार को रात में करीब 11 बजे 337 रहा था.
साथ ही बता दे पिछले साल दिवाली के बाद, दिल्ली में एक्यूआई 600 को पार कर गया था, जो कि सुरक्षित स्तर का 12 गुना था जबकि 2017 में दिवाली के बाद एक्यूआई 367 और 2016 में 425 पर पहुंच गया था.
POSTED BY : KRITIKA