यूनिवर्सिटी छात्रों की पार्टी में हुई गोलीबारी: टेक्सास
अमेरिका के टेक्सास स्थित ग्रीनविल में यूनिवर्सिटी छात्रों की एक पार्टी में गोलीबारी हुई। तो वहीँ इसमें दो लोगों की मौत हुई है, वहीं 14 अन्य घायल हैं। पुलिस के मुताबिक, ए एंड एम यूनिवर्सिटी के कॉमर्स के छात्र कैम्पस से करीब 24 किलोमीटर दूर हंट्स काउंटी में होमकमिंग पार्टी कर रहे थे। इसी दौरान उन पर हमला हो गया।
बता दे हंट्स काउंटी के शेरिफ ऑफिस ने बताया कि पुलिस गोलीबारी के 15 मिनट बाद घटनास्थल पर पहुंची और तब भी इमारत में फायरिंग की आवाजें आ रही थीं। वहीँ चीफ डिप्टी ऑफिसर बडी ऑक्सफोर्ड के मुताबिक, अफसर जब अंदर गए तो उन्हें दो लोगों की लाशें मिलीं साथ ही वहीं कुछ घायल भी थे, जिन्हें अस्पताल भेजा गया।
पुलिस के मुताबिक हमलावर के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है।तो वहीँ अमेरिका में गोलीबारी के मामले पिछले कुछ सालों में काफी ज्यादा बढ़े हैं।
POSTED BY : KRITIKA