पीएम मोदी ने ब्लॉक डेवलपमेंट काउंसिल चुनाव पर दिया बयान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है की, ‘जम्मू कश्मीर, लेह और लद्दाख में शांतपूर्ण तरीके से ब्लॉक डेवलपमेंट काउंसिल चुनाव कराए गए है। वहीँ इस दौरान कोई हिंसा नहीं हुई है। यह लोकतंत्र में लोगों के अटूट विश्वास और महत्व को दर्शाता है जो वे जमीनी स्तर के शासन के अनुरूप हैं।’
बता दे जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35ए को हटाए जाने के बाद पहली बार ब्लॉक डेवलपमेंट काउंसिल चुनाव संपन्न हुए जिसमे कुल 307 पदों पर चुनाव संपन्न हुए वहीँ निर्दलियों का दबदबा रहा साथ ही बता दें कि इस चुनाव में 217 निर्दलियों को जीत मिली है।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस चुनाव को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि 1947 में मिली आजादी के बाद पहली बार जम्मू कश्मीर में ऐसा हुआ है कि 310 ब्लॉक में 1080 उम्मीदवार थे और इनके लिए 98 फीसद लोगों ने वोट डाला है। लेकिन कांग्रेस, नेशनल कांफ्रेंस व पीडीपी ने इस चुनाव का विरोध किया था।
POSTED BY : KRITIKA