भोपाल में व्यापारियों ने कहा ग्रीन पटाखे सिर्फ 4 फीसदी
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद भी भोपाल में ग्रीन पटाखों की जगह पुराने परम्परागत पटाखे ही बिक रहे हैं। तो वहीँ प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड भोपाल की जांच टीम को एक भी दुकान पर ग्रीन पटाखे नहीं मिले, लेकिन राहत की बात यह है कि यह पटाखे 125 डेसीबल की तय ध्वनि से कम के ही निकले हैं। साथ ही यह खुलासा पीसीबी की इस साल हलालपुरा स्थित पटाखा दुकानों से लिए गए सैंपल में सामने आई है।
बता दे पीसीबी की टीम ने सभी दुकानों से दो या दो से अधिक सैंपल लेकर उनकी नियमानुसार टेस्टिंग की जिसमे पटाखा व्यापारियों ने मानाकी भोपाल में सिर्फ 4 फीसदी ही ग्रीन पटाखे मिल रहे है।
POSTED BY : KRITIKA