अमेरिका ने कश्मीर की राजनीतिक और आर्थिक स्थिति पर दिया बयान
अमेरिका ने कश्मीर की राजनीतिक और आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए भारत से रोडमैप तय करने के लिए कहा है। इसके साथ ही पाकिस्तान को भी नसीहत दी है कि वह कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश में लगे आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे। तो वही दक्षिण-मध्य एशिया की विदेश मामलों की सहायक मंत्री एलिस वेल्स ने कहा कि हमें कश्मीर के हालात में प्रगति दिखी है। पोस्टपेड मोबाइल सेवा शुरू कर दी गई है, जिससे 40 लाख लोगों को फायदा हुआ, लेकिन इंटरनेट और एसएमएस अब भी प्रतिबंधित है।
साथ ही विदेश विभाग की एक बैठक के दौरान राज्य के हालात पर चर्चा करते हुए वेल्स ने कहा, “हम चाहते हैं कि कश्मीर जल्द से जल्द सामान्य स्थिति में लौटे। तो वहां राजनीतिक बंदियों को जल्द छोड़ा जाए और संचार व्यवस्था पटरी पर लाने के काम में भी तेजी आनी चाहिए।”
POSTED BY : KRITIKA