पीएम मोदी ने चुनावी नतीजों पर किया ट्वीट
महाराष्ट्र और हरियाणा के विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. महाराष्ट्र में जहां भारतीय जनता पार्टी शिवसेना के साथ एक बार फिर सरकार बनाने की तैयारी में हो तो वहीं हरियाणा के नतीजे बीजेपी के उम्मीदों के अनुसार, नहीं रहे. यहां पर बीजेपी बहुमत से दूर रह गई है.
इसी दौरान प्रधानमंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा, महाराष्ट्र के लोगों ने एनडीए को असीम स्नेह दिया. हम फिर से लोगों का समर्थन पाने के बाद विनीत हैं. महाराष्ट्र की प्रगति की दिशा में हमारा काम जारी है. पीएम मोदी ने कहा कि मैं बीजेपी, शिवसेना और हमारे पूरे एनडीए परिवार के हर कार्यकर्ता को उनकी कड़ी मेहनत के लिए सलाम करता हूं.
POSTED BY
RANJANA