महाराष्ट्र में बीजेपी को जीत दर्ज करने पर दी बधाई: PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए हरियाणा और महाराष्ट्र में बीजेपी को बड़े दल के रूप में जीत दर्ज करने पर बधाई दी,
इसी दौरान प्रधानमंत्री ने कहा, महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस और हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर का पहला अनुभव था, दोनों नेता कभी किसी सरकार में मंत्री भी नहीं रहे. महाराष्ट्र में पिछली बार बीजेपी को पूर्ण बहुमत भी नहीं मिला और हरियाणा में बहुमत से मात्र दो सीटें ज्यादा थीं. इसके बावजूद दोनों नेताओं ने अपने अपने राज्य में खूब काम किया जिसका परिणाम है कि जनता ने उन्हें दोबारा बीजेपी पर विश्वास जताया है. पीएम मोदी ने कहा, दिवाली आरंभ होने से पूर्व ही हरियाणा और महाराष्ट्र के लोगों ने हमारी पार्टी के प्रति जो विश्वास जताया है, हमें जो आशीर्वाद दिया है, उसके लिए धन्यवाद देता हूं.
POSTED BY
RANJANA