वेगास मॉल पर लगा 5-5 लाख जुर्माना: दक्षिणी नगर निगम
वायु के खिलाफ कठोरता बरतते हुए दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने एनजीटी एक्ट और डीएमसी एक्ट का उल्लंघन करने पर वेगास मॉल, उप्पल होटल्स, एनबीसीसी और अहलूवालिया कांट्रेक्टर पर 5-5 लाख रुपये का जुर्माना किया है।
बता दे एसडीएमसी ने नजफगढ़ जोन में द्वारका सेक्टर 14 स्थित वेगास मॉल और द्वारका स्थित उप्पल होटल को वायु प्रदूषण फैलाने का दोषी पाया। नजफगढ़ में वायु प्रदूषण फैलाने पर 66 अन्य चालान किए गए। इनसे 15,20,000 रुपये जुर्माना वसूला गया। इसके अतिरिक्त वायु प्रदूषण फैलाने पर सीबीआई हाउसिंग, एनबीसीसी और अहलूवालिया कांट्रेक्टर पर 5-5 लाख का जुर्माना किया गया।
POSTED BY
RANJANA