भारत के ईज ऑफ डूइंग बिजनेस ने लगाई रैंकिंग में उछाल
इकोनॉमी के मोर्चे पर भारत को एक अच्छी खबर मिली है जिसमे भारत में कारोबार करना अब और आसान हो गया है. बता दे मोदी सरकार द्वारा इस दिशा में किए गए प्रयास को अब वर्ल्ड बैंक ने भी स्वीकार किया है. वर्ल्ड बैंक की ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में 14 रैंकिंग की सुधार के साथ भारत अब 63वें नंबर पर पहुंच गया है.
तो वहीँ ईज ऑफ डूइंग बिजनेस यानी कारोबार करने में सुगमता की रैंकिंग में उस समय आई है, जब देश आर्थिक सुस्ती का शिकार है. साथ ही बता दे साल 2014 में जब पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार बनी थी, तब भारत की रैंकिंग 190 देशों में 142वें स्थान पर थी. वहीँ पिछले साल भारत की रैंकिंग 77 पर पहुंच गई थी. इस बार भारत ने नई उपलब्धि हासिल की है जो की वर्ल्ड बैंक ने भी स्वीकारी है .
POSTED BY : KRITIKA