मोदी सरकार ने 10 आईएएस अधिकारियों का किया तबादला और प्रमोशन
केंद्र की मोदी सरकार ने 22 अक्टूबर को एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है जिसके तहत मोदी सरकार ने 10 भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारियों का तबादला करने और उन्हें प्रमोट करने का फैसला लिया है. तो वहीं, 13 अन्य अधिकारियों को उनकी रैंक में बढ़ोतरी करते हुए विशेष सचिव की जिम्मेदारी दी गई है.
बता दे जम्मू-कश्मीर कैडर के 1984 बैच के अधिकारी बृजराज शर्मा को कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष के तौर पर नियुक्त किया गया है. वहीँ कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी आदेश में शर्मा के अलावा 9 अन्य अधिकारियों को भी कई अन्य विभागों में ट्रांसफर किया गया है. साथ ही उनमें से दो 1985 बैच के, तीन 1986 बैच के और 1987 बैच के चार अधिकारी शामिल हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने यह फैसला किया है.
POSTED BY : KRITIKA