केंद्र से एमपी ने मांगी भारी-भरकम मदद
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सेामवार को दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की और बाढ़ और बारिश से प्रभावित मध्य प्रदेश के लिए भारी भरकम राशि की मांग की साथ ही बता दे अतिवृष्टि से हुए नुकसान की भरपाई के लिए 6621 करोड़ रुपये की सहायता राशि देने का आग्रह किया है.
तो वहीँ एमपी के जनसंपर्क विभाग द्वारा आधिकारिक तौर पर बताया गया है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने केंद्रीय गृह मंत्री को प्रदेश में पिछले दिनों अतिवृष्टि के कारण कई जिलों में आई बाढ़ से हुए नुकसान की जानकारी दी थी. साथ ही मुख्यमंत्री ने शाह से कहा कि वे किसानों और अन्य प्रभावितों को तत्काल मदद दिए जाने के लिए राशि जारी करें.
POSTED BY : KRITIKA