पाक भी करतारपुर कॉरिडाेर टर्मिनल पर लगाएगा राष्ट्रीय झंडा
भारत की देखा-देखी पाकिस्तान भी करतारपुर कॉरिडोर टर्मिनल पर 300 फीट ऊंचा अपना राष्ट्रीय ध्वज लगाए तो वहीँ पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब जाने के लिए भारत-पाक के बीच बनाए जा रहे कॉरिडोर के टर्मिनल पर भारत 300 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज लगा रहा है। साथ ही बता दे भारत की ओर से आज तिरंगा लगाने के लिए 300 फीट ऊंचा पोल लगाया जा रहा है।
वहीँ पाकिस्तान की ओर सोमवार को उसके कर्मचारी पोल लगाने की कवायद में जुटे रहे दूसरी ओर भारत की टर्मिनल के निर्माण में जुटी कंपनी मंगलवार को टर्मिनल परिसर में 300 फीट ऊंचा पोल खड़ा करना शुरू कर देगी। बता दे सोमवार को इस पोल को रंग करने और इसके ऊपर अशोक स्तंभ लगाने का काम पूरा किया गया था।
POSTED BY : KRITIKA