थम गया हनी ट्रैप केस
मध्य प्रदेश के हनी ट्रैप मामले ने जितनी तेजी से गर्मी पकड़ी थी, उतनी ही तेजी से यह ठंडे बस्ते में जा चुका है। तो वहीँ बता दे इस मामले में इंदौर सिविक इंजिनियर हरभजन सिंह को छोड़कर किसी ने भी शिकायत दर्ज नहीं की है। सिंह अकेले ऐसे पीड़ित हैं जिन्होंने धन-उगाही की शिकायत दर्ज की थी, जिसके बाद 5 महिलाओं समेत 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया था।
साथ ही सूत्रों ने बताया है कि स्पेशल डीजी राजेंद्र कुमार के नेतृत्व में विशेष जांच टीम ने कुछ ऐसे लोगों का पता लगाया है जो आरोपी महिलाओं के संपर्क में थे और उनकी जांच की जा रही है। वहीँ ज्यादातर लोग व्यापारी हैं। वहीँ सूत्रों के मुताबिक टीम ने इस गिरोह ने जिन लोगों ने पैसे वसूले थे उनके बयान दर्ज कराने के लिए समन भेजे गए हैं। बता दे ऐसे लोग जो सरकारी अधिकारी हैं या नेता, अभी वे इस घेरे से बाहर हैं।
POSTED BY : KRITIKA