अमेरिका ने पाकिस्तान को लताड़ा
पाकिस्तान फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स की ओर से अंतिम चेतावनी मिलने के बाद भी आतंकवाद पर अंकुश लगाने को लेकर सक्रिय नहीं दिख रहा है. पाक सीमा पार लगातार घुसपैठ की कोशिश में लगा है तो सीजफायर का उल्लंघन भी कर रहा है. सीमा पर बढ़ रहे सीजफायर उल्लंघन की घटना पर अमेरिका ने पाकिस्तान को लताड़ा और इस पर अंकुश लगाने की सम्मति भी दी.
बता दे अमेरिकी विभाग ने एएनआई से कहा कि हम लाइन ऑफ कंट्रोल पर गोलीबारी की बढ़ रही घटनाओं से परिचित हैं. हमने सभी लोगों को एलओसी में शांति और स्थिरता बनाए रखने को कहा है. साथ ही यह भी कहा है कि सीमा पार आंतकवाद पर अंकुश भी लगाया जाए.
POSTED BY
RANJANA