6 साल के बाद इन्फोसिस को लगा बड़ा झटका
देश की बड़ी आईटी कंपनी इन्फोसिस के प्रबंध पर लगे गंभीर आरोपों के बाद मंगलवार को सुबह कंपनी का शेयर 12 फीसदी से ज्यादा टूट गया है. इससे निवेशकों को कुछ ही मिनटों में 45 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हो गया है.
आपको बता दे एक्सपर्ट्स का कहना है कि निवेशकों को घबराने की जरूरत नहीं है. अगर किसी के पास पहले से खरीदें हुए शेयर है तो उन्हें होल्ड करना चाहिए. ऐसे में नए निवेश से बचने की सलाह है. एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इन्फोसिस ने अपना मुनाफा और आमदनी बढ़ाने के लिए अनैतिक कदम उठाए हैं. इस पूरे मामले को लेकर एक ग्रुप ने इन्फोसिस के बोर्ड को चिट्ठी लिखकर इसकी जानकारी दी है.
POSTED BY
RANJANA