टेक्नोलॉजी एक ब्रिज है, डिवाइडर नहीं: मोदी
‘ब्रिजिटल नेशन : सॉल्विंग टेक्नोलॉजी पीपल प्रॉब्लम’ किताब के प्रमोशन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘इस किताब में सरकार के उस विजन को और मजबूत किया है, जिसके मुताबिक टेक्नोलॉजी जोड़ने का काम करती है, तोड़ने का नहीं. टेक्नोलॉजी एक ब्रिज है, डिवाइडर नहीं.’
तो वहीँ आगे प्रधानमंत्री ने कहा, मैं चंद्रशेखरन जी और रूपा जी को इस विजनरी डॉक्युमेंट के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं तो वहीँ मुस्कान और तनाव मुक्त मन से क्या होता है, उसका परिणाम ब्रिजिटल नेशन के रूप में हमारे सामने है-सकारात्मकता, रचनात्मकता और रचनात्मक दिमाग से देश की समस्याओं के समाधान के लिए सोच निकल सकती है, उसका ये परिणाम है. यही सकारात्मकता, यही आशावाद, अपने टैलेंट और रिसोर्स पर यही विश्वास नए भारत की सोच है. ये किताब ऐसे समय में आई है, जब टेक्नोलॉजी को बदनाम करने की एक बहुत बड़ी कोशिश हो रही है.
POSTED BY : KRITIKA