बिपिन रावत: जम्मू कश्मीर में आतंकी शांति माहौल बिगाड़ने की कर रहे कोशिश
भारतीय सेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकी कैंपों को निशाना बनाया जिसमें कई आतंकियों मारे गए है. इस घटना के बारे में सेना प्रमुख बिपिन रावत ने कहा कि भारतीय सेना की कार्रवाई में 3 आतंकी कैंप पूरी तरह तबाह हुए हैं जबकि चौथे को भारी नुकसान हुआ है. साथ ही जनरल रावत ने यह भी कहा कि जम्मू कश्मीर में जब से अनुच्छेद 370 हटाया गया है तब से हमें सीमा पार से आतंकियों की घुसपैठ की लगातार खबरें मिल रही हैं. राज्य में शांति है और व्यापार चल रहा है लेकिन आंतकियों के मंसूबे शांति भंग करने की है.
तो वहीँ जनरल रावत ने कहा, ‘धीरे-धीरे घाटी में हालात सामान्य हो रहे हैं लेकिन जाहिर है कि पाक और पीओके में कुछ ऐसे आतंकी और एजेंसियां हैं, जो यहां शांति भंग करना चाहते हैं.’ उन्होंने कहा, हमें जानकारी मिली थी कि आतंकवादी आगे के क्षेत्रों में कैंपों के करीब आ रहे हैं. वहीँ पिछले1 महीने में हमें अलग अलग क्षेत्रों से आतंकवादियों की घुसपैठ की जानकारी मिली है.
POSTED BY : KRITIKA