अब नहीं मिलेगी पंजाब में Airtel की 3जी सर्विस
देश की आगे चलने वाली टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने एलान किया कि पंजाब में भी अपनी 3जी सेवाओं को बंद करने जा रही है। इससे पहले कंपनी ने हरियाणा में 3जी सेवाएं बंद करने का एलान किया था। कंपनी ने इस साल अगस्त की शुरुआत में ही घोषणा की थी वह देशभर में 3जी सेवाओं को बंद करने जा रही है और कंपनी ने इसी शुरुआत कोलकाता से की थी।
बता दे एयरटेल पंजाब में ग्राहकों के लिए मोबाइल ब्रॉडबैंड शुरू करने जा रही है, जो हाई स्पीड 4जी नेटवर्क पर चलेंगी,साथ ही इनमें एचडी क्वालिटी VoLTE सुविधा भी मिलेगी। वहीं दूसरी तरफ कपंनी का यह भी कहना है कि पंजाब में 2जी सेवाएं जारी रहेंगी, क्योंकि अभी भी कई ग्राहक फीचर फोन का इस्तेमाल करते हैं।
POSTED BY
RANJANA