दूसरी तिमाही में दिखा आरआईएल का शानदार प्रदर्शन

रिलायंस इंडस्ट्रीज को चालते वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 11,262 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा हुआ, जोकि पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 18.34 फीसदी ज्यादा है. तो वहीँ बीते वित्त वर्ष 2018-19 की दूसरी तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज का समेकित निवल मुनाफा 9,516 करोड़ रुपये था.
साथ ही बता दे आरआईएल की कुल आय आलोच्य तिमाही में 1,55,763 करोड़ रुपये रही, जोकि एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी की कुल आय 1,47,268 करोड़ रुपये से 5.76 फीसदी अधिक है. वहीँ कंपनी ने अपने एक बयान में कहा कि रिलायंस जियो का प्री-टैक्स प्रॉफिट जुलाई-सितंबर में 21 फीसदी बढ़कर 3,222 करोड़ रुपये हो गया है.

POSTED BY : KRITIKA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *