क्रिस्टिना-जेसिका ने बनाया इतिहास, पुरुष बगैर निकली स्पेसवॉक पर
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा की 2 महिला अंतरिक्ष यात्रियों ने शुक्रवार को उस समय इतिहास रच दिया जब पहली बार सिर्फ दो महिलाएं स्पेसवॉक पर निकलीं.
तो वहीँ बता दे अंतरिक्ष के इतिहास में इससे पहले जब भी स्पेसवॉक करने वाली कोई टीम बाहर निकलती थी तो उसमें कोई न कोई पुरुष अंतरिक्ष यात्री मौजूद रहता था. लेकिन अब अंतरिक्ष यात्री क्रिस्टिना कोच और जेसिका मीर स्पेसवॉक करने वाली पहली महिला जोड़ी बन गई हैं.
साथ ही इससे पहले जिन 15 महिलाओं ने अंतरिक्ष में चहलकदमी की है, उनके साथ एक पुरुष साथी भी रहा है. इसलिए क्रिस्टिना कोच और जेसिका मीर ने इस बार अंतरिक्ष केंद्र से बाहर निकलकर इतिहास रच दिया है. बता दे यह कोच का चौथा, जबकि मीर का पहला स्पेसवॉक है.