सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने दिया बयान

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने स्वदेशी रक्षा उपकरण निर्यात संघ के कार्यक्रम में शिरकत देते हुए कहा, ‘‘हम सिर्फ अपने सुरक्षाबलों की जरूरतों को पूरा करने के लिए हथियारों और रक्षा उपकरणों का उत्पादन नहीं कर रहे, बल्कि धीरे-धीरे एक रक्षा निर्यात उद्योग बन रहे हैं। साथ ही मौजूदा समय में हमारा रक्षा निर्यात सालाना 11000 करोड़ रुपए है जो 2024 तक बढ़कर दोगुना से ज्यादा मतलब 35,000 करोड़ रुपए हो जाएगा।’’

वहीँ जनरल रावत ने आगे कहा की, ‘‘शांति और स्थिरता बहाल रखने के लिए सशस्त्र बलों को उनके द्वारा अपेक्षित कार्यों को पूरा करने के योग्य होना चाहिए। इसके लिए हमें अच्छे ढंग से प्रशिक्षित मानव संसाधन, सैनिक, नाविक और वायु सैनिक चाहिए, जो सशक्त हों।”

POSTED BY : KRITIKA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *