21 साल बाद शुरू हुई उदयपुर-औरंगाबाद के लिए विमान सेवा
उदयपुर के महाराणा प्रताप हवाईअड्डे से औरंगाबाद जाने के लिए एयर-इंडिया की विमान सेवा 21 साल बाद शुरू की गई। इस दौरान विमानन क्षेत्र की परंपरा के अनुसार उड़ान भरने से पहले विमान का वॉटर-सेल्यूट से स्वागत किया गया। पूरे 21 सालों बाद राजस्थान का औरंगाबाद से सीधा जुड़ाव हुआ है, कथनीय है कि औरंगाबाद के लिए 21 साल पहले इंडियन एयरलाइंस की विमान सेवा हुआ करती थी।
इस सेवा के आने से पहले यात्रियों को औरंगाबाद जाने के लिए पहले मुंबई और फिर मुंबई से औरंगाबाद के लिए सड़क और रेल का सहारा लेना पड़ता था जिसमें लगभग 25-30 घंटे का समय लगता था। इस विमान सेवा से यात्री सिर्फ 85 मिनट यानी 1.25 घंटे में उदयपुर से औरंगाबाद पहुंचेेंगे।
POSTED BY
RANJANA