चीन की इकॉनमी की रफ्तार 27 साल के निचले स्तर पर पहुंची
अमेरिका के साथ चल रहे ट्रेड वॉर का असर चीन की जीडीपी पर साफ दिखाई देने लगा है। तो वहीँ मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में चीन की जीडीपी ग्रोथ की रफ्तार ट्रेड वॉर और घरेलू स्तर पर मांग में सुस्ती के कारण पिछले 27 सालों में पहली बार चीन कम रही।
बता दे जीडीपी के आंकड़ों के मुताबिक, जुलाई से सितंबर तिमाही में चीन की जीडीपी ग्रोथ 6 फीसदी की रफ्तार से बढ़ी, जबकि दूसरी तिमाही के दौरान यह आंकड़ा 6.2 पर्सेंट का था। वहीँ 1992 के बाद पहली बार किसी तिमाही के लिए जीडीपी का यह सबसे खराब आंकड़ा है। हालांकि पूरे वित्त वर्ष के लिए चीन का अनुमान 6.0-6.5 पर्सेंट का है।
POSTED BY : KRITIKA