व्हाइट हाउस : ट्रम्प के रिजॉर्ट में होगी अगली जी-7 समिट
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अगले साल जून में अपने गोल्फ रिजॉर्ट में जी-7 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेंगे। तो वहीँ व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टाफ मिक मुलवेनी ने कि जलवायु परिवर्तन समिट एजेंडे में नहीं होगा और समिट अगले साल 10 से 12 जून तक होगी।
बता दे फ्लोरिडा स्थित रिजॉर्ट का नाम ‘ट्रम्प नेशनल डोरल’ है।
वही डेमोक्रेट्स ने ट्रम्प के इस कदम की आलोचना करते हुए कहा है कि व्यक्तिगत लाभ के लिए राष्ट्रपति अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं। व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टाफ मुलवेनी ने कहा कि डोरल इस बैठक के लिए सबसे अच्छी जगह है और यहां हर तरह की सुविधाएं हैं साथ ही हर प्रतिनिधिमंडल के लिए अलग-अलग इमारतें हैं।
POSTED BY : KRITIKA