राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तुर्की पर कसा तंज
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्पष्ट शब्दों में तुर्की को धमकी देते हुए कहा कि अगर तुर्की और अमेरिका के बीच हुई बैठक का कोई भी समाधान नहीं निकलता है तो अकंरा को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। वहीँ सीरिया में तुर्की हमले के बाद से अमेरिका काफी सख्त हो गया है।
बता दे पिछले दिनों रुसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सीरिया- तुर्की संघर्ष को लेकर संघर्ष विराम समाधान के लिए तुर्की के नेताओं को मॉस्कों के लिए निमंत्रण दिया था। वहीँ यह पहल इस दौरान हुई है जब अमेरिका समेत कई यूरोपीय देशों पर तुर्की पर प्रतिंबध लगा हुआ है। अमेरिका ने सीरिया से जैसे ही अपनी सेना हटाई वैसे ही तुर्की ने सैन्य हमला कर दिया। इस हमले दर्जनों लोग मारे जा चुके हैं जबकि 60 हजार लोग वहां से पलायन कर चुके हैं।
POSTED BY : KRITIKA