दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर जताया भरोसा – अमित शाह
देश के गृहमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर भरोसा जताया कि पार्टी की जीत तय है. उन्होंने कहा कि म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के चुनाव हम जीते, विधानसभा चुनावों में सभी सीटें हमारी हुईं और अभी की बात की जाए तो दिल्ली की सरकार पर से लोगों का मोहभंग हो गया है. जब उनसे पूछा गया कि दिल्ली में चुनाव कब होंगे तो उन्होंने कहा कि यह तो चुनाव आयोग का काम है वे जब करवाएंगे तभी होगा. उन्होंने कहा कि वैसे जनवरी अंत या फरवरी की शुरुआत में चुनाव होते हैं.
अमित शाह से यह पूछने पर कि पिछली बार भी दिल्ली में आपका कोई चेहरा नहीं था इस बार भी ऐसा कोई चेहरा नहीं है उसका कोई आप को घाटा हो सकता है? उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि कोई चेहरा नहीं था या है, पार्टी इस पर विचार करेगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है जिस प्रकार से आप पार्टी से मोहभंग हुआ है उसका विकल्प भारतीय जनता पार्टी ही हो सकती है क्योंकि म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के चुनाव और लोकसभा के चुनाव में हम सबसे बड़े विजेता बनकर उभरे हैं और लोकसभा में शत-प्रतिशत विजय प्राप्त की है.
POSTED BY
RANJANA