जल संसाधन विभाग ने गंगा जल पहुंचाने की योजना पर शुरू किया काम
बिहार सरकार का जल संसाधन विभाग पेयजल के रूप में गंगा जल पहुंचाने की योजना पर काम शुरू कर चुका है, पवित्र गंगा नदी का पानी अब बिहार के गया नवादा और राजगीर के निवासी भी पी सकेंगे, इसको लेकर जल संसाधन विभाग के सचिव संजीव हंस ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष विस्तारपूर्वक जानकारी दी,
बता दे मुख्यमंत्री को जानकारी देते हुए जल संसाधन विभाग के सचिव संजीव हंस ने बताया कि पाइप लाइन के ज़रिए इन तीनों जिलों में गंगा नदी का पानी पहुंचाया जाएगा. उन्होंने बताया कि इसको लेकर अधिकारियों के एक दल ने हाल में ही तेलंगाना, ओडिशा और उत्तर-प्रदेश जाकर कुछ ड्रिंकिंग वाटर प्रोजेक्ट का भी सर्वे किया था.
POSTED BY
RANJANA