मुख्यमंत्री रघुवर दास आज करेंगे योजनाओ का शिलान्यास व उद्घाटन

मुख्यमंत्री रघुवर दास बुधवार और गुरुवार को धनबाद में रहेंगे। धनबाद दौरा के दौरान वे राज्य के 8833 कराेड़ की याेजनाओ का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे। तो वहीँ डीसी अमित कुमार ने बताया कि सीएम गाेविंदपुर भीतिया मैदान से यह उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

तो वहीँ इसमें 220 केवीए, 132 केवीए और 33 केवीए पावर ग्रिड सबस्टेशन का शिलान्यास तथा गोविंदपुर कांड्रा नेशनल ग्रिड का उद्घाटन भी शामिल है। शाम 4 बजे धनबाद रणधीर वर्मा स्टेडियम से जिले की 1448 कराेड़ की याेजनाओ काे शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। सीएम 579 कराेड़ की धनबाद शहरी जलापूर्ति फेज दाे और 296 कराेड़ की झमाडा जलापूर्ति याेजना का भी शिलान्यास करेंगे। इस दौरान सीएम सदर अस्पताल धनबाद के 181 पारा मेडिकल स्टाॅफ काे नियुक्त पत्र भी देंगे।

POSTED BY : KRITIKA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *