सोशल मीडिया पर ऑनलाइन ट्रोलिंग से परेशान पॉप-स्टार सुली ने की आत्महत्या

दक्षिण कोरिया की एक 25 वर्षीय पॉप स्टार सुली की मौत से फैन सदमे में है। तो वहीँ पुलिस ने बताया कि पॉप स्टार के मैनेजर ने उन्हें घर में मृत पाया। वहीँ उनकी मौत किस वजह से हुई इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन कहा जा रहा है कि युवा स्टार बहुत अधिक तनाव में थीं क्यूंकि वह सोशल मीडिया पर हेट कैंपेन और ट्रोलिंग से भी काफी परेशान थीं। साथ ही पुलिस का अनुमान है कि तनाव और बहुत अधिक अवसाद में होने के कारण उन्होंने आत्महत्या कर ली।
बता दे बैंड एफ की सदस्य रह चुकी स्टार का असली नाम चोई जिन-री है। वह सोशल मीडिया की बड़ी स्टार थीं और उनके इंस्टाग्राम पर 50 लाख से अधिक फॉलोअर्स थे। हाल ही में उन्होंने एक टीवी शो भी किया था जिसमें वह सिलेब्रिटी गेस्ट से ऑनलाइन ट्रोलिंग और हेट कैंपेन से मुकाबले को लेकर चर्चा करती थीं।

POSTED BY : KRITIKA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *