भारती एयरटेल के एमडी ने दिया बयान
भारती एयरटेल के एमडी और सीईओ गोपाल विट्टल ने मंगलवार को कहा कि मोबाइल सेवाओं की मौजूदा दरें जारी नहीं रखी जा सकतीं, इन्हें बढ़ाने की जरूरत है। तो वहीँ इंडिया मोबाइल कांग्रेस में पहुंचे विट्टल ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि अगले राउंड के लिए स्पेक्ट्रम नीलामी की प्रस्तावित कीमत भी काफी ज्यादा है, यह 5जी बिजनेस के लिए वहन करने योग्य नहीं है ।
बता दे विट्टल के मुताबिक डिजिटल इंडिया कार्यक्रम की उम्मीदें पूरी करने के लिए टेलीकॉम इंडस्ट्री की सेहत दुरुस्त और जोशपूर्ण होनी चाहिए। वहीँ अगर इंडस्ट्री में निवेश नहीं आएगा तो हम उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाएंगे। मनचाहे नतीजे पाने के लिए यह दो जिम्मेदारियां निभाने का वक्त है, एक कंपनी के प्रति और दूसरी देश के प्रति। साथ ही टेलीकॉम सेक्टर की समस्याएं सुलझाने के लिए संबंधित पक्ष दृष्टिकोण में बदलाव लाएं तो यह सेक्टर क्रांति ला सकता है।
POSTED BY : KRITIKA