दाल-सब्जियों के महंगे होने से सितंबर में बढ़ी खुदरा महंगाई
फूड आइटम के दाम बढ़ने से सितंबर में खुदरा महंगाई दर बढ़कर 3.99 फीसदी हो गई. महंगाई दर का आंकड़ा अब रिजर्व बैंक द्वारा तय उच्चतम लक्ष्य के करीब पहुंच गया है. पिछले साल सितंबर में खुदरा महंगाई दर 3.70 फीसदी दर्ज की गई थी. तो वहीँ सोमवार को सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, सितंबर में खुदरा महंगाई दर 3.99 फीसदी दर्ज की गई, जबकि इसके पिछले महीने यानी अगस्त में यह 3.21 फीसदी थी.
तो वहीँ राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, उपभोक्ता खाद्य मूल्य सूचकांक में आलोच्य महीने में 5.11 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई, जोकि अगस्त महीने में 2.99 फीसदी थी.
POSTED BY : KRITIKA