नोबेल पुरस्कार से सम्मानित अभिजीत बनर्जी ने दिया बयान
नोबेल पुरस्कार से सम्मानित भारतीय मूल के अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी ने कहा कि भारत में गरीबों को किसी न किसी रूप में सरकारी मदद मिलती रहनी चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार गरीबों को पैसा भी दे सकती है और अच्छी इकोनॉमी भी चला सकती है, इसमें विरोधाभास नहीं है.
वहीँ अभिजीत बनर्जी ने ‘न्याय’ जैसी स्कीम की पैरवी करते हुए कहा, “मैं समझता हूं कि कुछ बेसिक न्यूनतम आय के बारे में निश्चित रूप से विचार किया जाना चाहिए, क्योंकि कई ऐसे लोग हैं जिनकी जिंदगी में रिस्क होता है, वे अचानक सबकुछ खो देते हैं, कई बार बहुत बारिश होती है, कई बार बारिश ही नहीं होती है, अचानक रियल स्टेट डूब जाता है, बैंक बंद हो जाते हैं, ये सारे रिस्क हैं. इन सभी रिस्क से लोगों को बचाने की जरूरत है.”
POSTED BY : KRITIKA