एटवुड और एवरिस्तो को बुकर प्राइज का चुना गया विजेता
कनाडा की मार्गरेट एटवुड और ब्रिटेन की बर्नरडाइन एवरिस्तो को संयुक्त रूप से इस साल के बुकर प्राइज का विजेता चुना गया है। जजों ने अवॉर्ड के विजेता तय करने के लिए करीब 5 घंटे तक बात-चीत की।
बुकर प्राइज के नियमों के अनुसार, यह अवॉर्ड साझा नहीं जा सकता, लेकिन जजों ने जोर देते हुए कहा कि वे एटवुड और एवरिस्तो में से एक विजेता नहीं चुन सकते। इसके बाद नियम तोड़कर बुकर प्राइज के लिए संयुक्त विजेताओं के नाम का ऐलान किया। आखिरी बार 1992 में संयुक्त विजेताओं का ऐलान हुआ था। हालांकि, इसके बाद सिर्फ एक विजेता का नाम घोषित करने का नियम बना दिया गया।
बता दे बुकर प्राइज के 50 साल के इतिहास में यह अवॉर्ड पाने वाली बर्नरडाइन एवरिस्तो पहली अश्वेत महिला हैं। जजों ने उनकी किताब ‘गर्ल, वुमन, अदर’ के किरदारों की तारीफ की। वहीं, 79 साल की एटवुड इस अवॉर्ड की सबसे बुजुर्ग विजेता हैं।
POSTED BY
RANJANA